April 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दिल्ली व बिहार सरकार मजदूरों के किराए को लेकर आई आमने-सामने

1 min read

दिल्ली सरकार और बिहार सरकार इस वक्त आमने-सामने हैं और मुद्दा है दिल्ली में रहने वाले बिहारी मजदूरों की घर वापसी का. बिहार सरकार किराया देने की बात पहले से ही कह रही है लेकिन, दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय के ट्वीट पर विवाद शुरू हो गया है. गोपाल राय ने ट्वीट कर दिल्ली से बिहार जाने वाले मजदूरों के किराया देने की बात कही तो इस पर सियासी बवाल मच गया. जेडीयू के दिल्ली के प्रभारी महासचिव और बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर कहा, अरविंद केजरीवाल जी, झूठ के साथ समस्या यही है कि आप भूल जाते हैं कि कब क्या बोल चुके हैं ?

अब देखिए न आपके मंत्री ट्विटर पर सफेद झूठ बोल रहे हैं कि दिल्ली से मुजफ्फरपुर आनेवाली ट्रेन का किराया आपकी सरकार देगी, फिर चिट्ठी भेजकर हमसे पैसे भी मांगते हैं. संजय झा ने उस पत्र को भी ट्वीट किया है जिसे दिल्ली सरकार की तरफ से बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को लिखा गया है.दरअसल, दिल्ली सरकार के नोडल अफसर ने बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को एक पत्र लिखा है जिसमें इस बात का जिक्र है कि दिल्ली से मुज़फ्फरपुर चलने वाली श्रमिक एक्सप्रेस का किराया दिल्ली सरकार देगी और बिहार सरकार टिकट रिम्बर्समेंट का पैसा दिल्ली सरकार को देगी.

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.