May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 54 हजार बेड तैयार करने वाला पहला राज्य बना यूपी

1 min read

वैश्विक महामरी कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिदिन टीम-11 के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. सबसे खास बात है कि कोरोना के इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में सबसे ज्यादा 54,000 बेड तैयार करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है. वहीं प्रदेश के हर जिले में वेंटिलेटर की बेहतर सुविधा मुहैया कराने में भी यूपी इकलौता पहला राज्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ.बता दें कि कोरोना का पहला केस तीन मार्च को आया था, तब यूपी के 36 जिलों में नहीं थी वेंटिलेंटर की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. महज दो महीनों के भीतर योगी सरकार ने हर जिले को वेंटिलेटर मुहैया कराया.

वहीं सीएम योगी ने प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि हर कोरोना मरीज की निगरानी खुद करें. योगी ने कहा कि डाॅक्टरों के सामने अपनी सेवा से समाज का दिल जीतने का अवसर, इसलिए संवेदनशीलता के साथ मरीजों की सेवा व देखभाल करें.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि हर एमएसएमई में रोजगार का एक अतिरिक्त अवसर पैदा किया जाय. मालूम हो कि प्रदेश में फिलहाल एमएसएमई की 90 लाख इकाइयां भी हैं. नयी लगने वाली इकाईयों के लिए पर्यावरण के साथ सभी तरह के अनापत्ति प्रमाणपत्रों के नियमों को सरल किया जाएगा. पारदर्शिता के लिए ये सारे प्रमाणपत्र सिंगल विंडो सिस्टम से तय समय में मिलेंगे.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.