December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बड़ी खबर। …. मध्यप्रदेश में 50 IAS अधिकारियों के तबादले ..

1 min read

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने प्रदेश के एक पूर्व मुख्य सचिव, कुछ अपर मुख्य सचिवों और विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिवों और सचिवों सहित 50 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए जाने का आदेश जारी किया है. मध्यप्रदेश में 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है तबादले के संबंध में शनिवार रात को जारी आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी एम गोपाल रेड्डी को ग्वालियर राजस्व मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है. रेड्डी को मध्यप्रदेश की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के दौरान इसी साल 16 मार्च को मध्यप्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया था, लेकिन कमलनाथ की सरकार गिरने और बीजेपी सरकार आने के बाद उन्हें इस पद से हटा कर इकबाल सिंह बैंस को मुख्य सचिव बना दिया था

और तब से रेड्डी अपनी अगली पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे थे.अनुराग जैन को वित्त विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है, जबकि मोहम्मद सुलेमान लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के ने अपर मुख्य सचिव होंगे. अनुपम को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाने के साथ- साथ जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है संजय कुमार शुक्ला को औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि शिवशेखर शुक्ला को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का प्रमुख सचिव, प्रतीक हजेला को सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव, डी पी आहूजा को जल संसाधन विभाग का प्रमुख सचिव, नीतेश कुमार व्यास को नगरीय विकास एवं आवास विभाग का प्रमुख सचिव, फैज अहमद किदवई को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.सुदाम पी खाड़े को जनसंपर्क विभाग का नया अपर सचिव बनाने के साथ- साथ जनसंपर्क मध्यप्रदेश के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है, जबकि जनसंपर्क मध्यप्रदेश के आयुक्त पी नरहरि का तबादला कर उन्हें राज्य सहकारी विपणन संघ भोपाल का प्रबंध संचालक बनाया गया है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.