December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पूनम पांडे ने गिरफ्तारी की खबरों पर दिया ये रिएक्शन

1 min read

एक्ट्रेस मॉडल पूनम पांडे की गिरफ्तारी की खबरों पर अब खुद एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया है कि वो ठीक हैं. पूनम ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं. लेकिन वो अपने फैंस और शुभचिंतकों से ये कहना चाहती हैं कि वो ठीक हैं और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था उन्होंने अपने बयान में कहा, हेलो गायज, मैंने बीती रात मूवी मैराथन की. मैंने एक के बाद एक लगातार तीन फिल्में देखीं, बहुत मजा आया. मुझे कल रात से फोन आ रहे हैं कि मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है. न्यूज में भी मैंने ये देखा. प्लीज, गायज आप मेरे बारे में ऐसा मत लिखो. मैं अपने घर हूं और बिल्कुल ठीक हूं.

लव यू ऑल. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के चलते उन्हें मरीन ड्राइव पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. पूनम अपने दोस्त सैम अहमद के साथ रविवार रात करीब 8.05 बजे अपनी नई लग्जरी कार में सवार होकर शहर की सैर पर निकली थीं. उनकी इस कार को सूत्रों के मुताबिक, दोनों के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 व राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है. पूनम अक्सर अपने विवादित हरकतों के चलते सूर्खियों में बनी रहती हैं और इसके साथ ही वह अपने फोटोशूट की वजह से भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.