September 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

भारत ने अफगानिस्तान में हुए इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

1 min read

भारत ने अफगानिस्तान में एक सैन्य अस्पताल, एक मृतक के अंतिम संस्कार और सैन्य जांच चौकी को निशाना बनाकर किए गए विभिन्न आतंकवादी हमलों की मंगलवार को कड़ी भर्त्सना की। इसके साथ ही भारत ने इसे महिलाओं और बच्चों सहित निर्दोषों के विरुद्ध ‘बर्बर’ कृत्य करार दिया। आतंकवादियों ने काबुल के एक जच्चा-बच्चा अस्पताल पर मंगलवार को हमला किया, जिसमें दो नवजात शिशु और उनकी मां के साथ-साथ 14 लोगों की जान चली गई एक अन्य हमले में आत्मघाती हमलावर ने नानगहर प्रांत में एक मृतक के अंतिम संस्कार को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 24 लोगों की जान चली गई और 68 अन्य घायल हो गए। यह इस्लामिक स्टेट संगठन की सक्रियता वाला क्षेत्र है

विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत दश्त-ए-बार्ची अस्पताल के जच्चा-बच्चा वॉर्ड, नानगहर प्रांत में एक मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार और लघमान प्रांत में एक सेना जांच चौकी पर महिलाओं एवं बच्चों सहित निर्दोष नागरिकों पर किए गए बर्बर आतंकवादी हमले की कड़ी भर्त्सना करता है मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि माताओं, नवजात शिशुओं और शोक मना रहे परिवारों पर यह निदंनीय हमला भयावह है। यही नहीं, यह हमला मानवता के विरुद्ध अपराध है।भारत-अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता लाने के उसके प्रयासों में वहां के लोगों, सुरक्षाबल और सरकार के साथ एकजुटता से खड़ा है। इन सबके साथ-साथ बयान में कहा गया, रमजान का पवित्र माह उपवास, प्रार्थना और विचार करने का समय होना चाहिए। इसमें कहा गया, हम आह्वान करते हैं कि आतंकवादी हिंसा पर तुरंत रोक लगनी चाहिए

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.