लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज
1 min readदिल्ली पुलिस ने पूर्व सांसद पप्पू यादव के खिलाफ लॉकडाउन के आदेशों के उल्लंघन के आरोप में FIR दर्ज की है. अधिकारियों ने बताया कि यादव दिल्ली की ओखला मंडी में बिहार के प्रवासी मजदूरों से उस समय मिलने गए जब वे अपने गृह राज्य जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यादव ने प्रवासियों को आश्वासन दिया कि वह सरकार से आग्रह करेंगे और उनके लिए जल्द से जल्द को इंतजाम करेंगे. लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में यादव के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिंता की
धारा 188 और महामारी कानून तथा आपदा प्रबंधन कानून के तहत अमर कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज की है. यादव बिहार के मधेपुरा से सांसद रह चुके हैं बता दें कि वैसे तो कोरोना ने हर खास और आम आदमी की जिंदगी पर असर डाला है. लेकिन अगर सबसे बुरा असर किसी पर पड़ा है तो वो हैं मजदूर. अपने-अपने घरों को छोड़कर दूसरे राज्यों में कमाने गए ये मजदूर अब अपने घर लौट रहे हैं ताकि जिंदा रह सकें. लेकिन यहां लौटने के बाद भी उनकी जिंदगी बेहद ही मुश्किल दिखाई देती है.