2 अधिकारीयो के कोरोना पॉजिटिव मिलने से दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी दो दिन के लिए किया बंद
1 min readदिल्ली के द्वारका जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. अधिकारियों ने यहां कहा कि यह पहला मामला है जब द्वारका में कोई पुलिस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वह थाना प्रभारी रैंक के अधिकारी हैं. पुलिस ने कहा कि यह अधिकारी पिछले कुछ दिन से छुट्टी पर थे. वह ठीक हैं और घर में पृथक-वास में हैं. उनके संपर्क में आए पांच-छह कर्मियों को घर में पृथक-वास में भेज दिया गया है.दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल सब्जी मंडी के दो बड़े अधिकारी APMC के सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के चलते एहतियात के तौर पर सैनेटाइजेशन के लिए सब्जी मंडी को दो दिनों के लिए बंद किया गया है. सब्जी मंडी के चेयरमैन से मिली जानकारी के मुताबिक दफ्तर को सोमवार को पहला केस पॉजिटिव आने के बाद बंद कर दिया गया था.
कोरोना काल में 130 करोड़ भारतीयों के भविष्य को संवारने वाला आर्थिक पैकेज के दूसरे चरण का विवरण आज मिलेगा. आज वित्त मंत्री 20 लाख करोड़ के पैकेज के दूसरे चरण की जानकारी देश को देंगी. पहले चरण में नौकरी पेशा से लेकर छोटे उद्योगों तक राहत देने की कोशिश की गई. बुधवार को सरकार ने पैकेज के बारे में बताया तो बाजार भी खुशी से झूम उठा आज भी दोनों मन्त्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. इसमें लेबर, लैंड और लॉ विषयों में सरकार क्या सुधार करने जा रही है इसकी जानकारी सम्भव है. साथ ही आत्मनिर्भर भारत के लिए ढांचागत क्षेत्र, तकनीक आधारित व्यवस्था को बढाने के नए उपाय भी बताए जाने हैं जिनका ज़िक्र पीएम ने अपने भाषण में किया था. मंत्रालय की तीसरी और आखरी पीसी शुक्रवार यानी 15 मई को होगी.