झांसी में कोरोना पॉजिटिव महिला को लेकर परिजन हुए फरार। …
1 min readउत्तर प्रदेश के झांसी में की रिपोर्ट आने से पहले ही परिजन एक महिला मरीज को मेडिकल कॉलेज से लेकर फरार हो गए. बाद में महिला की रिपोर्ट में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इससे हड़कंप मच गया. अगले दिन घर पर महिला की मौत भी हो गई. इस मामले में जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कोविड पॉजिटिव मरीज के फरार हो जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि तालपुरा निवासी एक महिला को 10 मई की रात 9.30 बजे भर्ती कराया गया था. उसे मिर्गी व दमा के साथ सांस लेने में भी परेशानी थी. स्थिति बेहद खराब थी.
चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि महिला को सांस लेने में समस्या हो रही है, ऐसे में उसे कृत्रिम सांस देने के लिए वेंटिलेटर पर रखा जाना है आनन-फानन में इलाके को सील कर हॉटस्पाट में तब्दील कर दिया गया. महिला मरीज के संपर्क में आने वाले उसके परिजन व अन्य लोगों के नमूने लिए गए, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. लेकिन, इस पूरी घटना पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है. पड़ताल में मरीज के फरार होने पर एक अटैंडेंड द्वारा सहयोग किए जाने की बात भी सामने आई है. इस प्रकरण की जांच मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सौंपते हुए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.