December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

6000 श्रमिकों को लेकर आज चार ट्रेनें नोएडा से बिहार के लिए होंगी रवाना

1 min read

गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले बिहार के छह हजार श्रमिकों को लेकर शनिवार को चार स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए रवाना होंगी. दो ट्रेन दादरी और दो ट्रेन दनकौर रेलवे स्टेशन से रवाना की जाएंगी. दोपहर 11:00 बजे दादरी से एक ट्रेन औरंगाबाद के लिए, दूसरी ट्रेन दोपहर 12:00 बजे दनकौर से बक्सर के लिए, तीसरी ट्रेन दोपहर 3:00 बजे दादरी से सासाराम के लिए और चौथी ट्रेन शाम 4:00 बजे दनकौर से सिवान के लिए रवाना होगी. इनके लिए जिला प्रशासन, रेलवे, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली हैं. दोनों स्टेशनों का निरीक्षण किया गया है. स्टेशन जाने वाले रास्तों को भी सील कर दिया गया है.अधिकारियों का कहना है कि जिन श्रमिकों ने जनसुनवाई पोर्टल रजिस्टेशन कराया हुआ है, केवल उनको ही भेजा जाएगा.

कोई अन्य व्यक्ति किसी भी तरह यात्रा में शामिल न हो सके, इसके लिए प्रशासन ने स्टेशन की ओर से जाने जाने वाली गलियों को सील कर दिया है. स्टेशन को पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया गया है. सोशल डिस्टेंसिग के लिए सर्किल बनाए गए हैं.ट्रेन राज्य और केंद्र सरकार द्वारा नि:शुल्क चलाई जा रही हैं, जिन लोगों के ऑनलाइन पंजीकरण हो चुके हैं, उनके मोबाइल पर टिकट के रूप में एसएमएस पहुंच चुका है. प्रवेश से पूर्व एसएमएस की जांच की जाएगी. इसके बाद ही यात्रा शुरू होगी. सभी यात्रियों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. मेडिकल स्वस्थ पाए जाने वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी. अभी तक 80 हजार श्रमिकों द्वारा बिहार जाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.