December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

औरैया हादसे पर राहुल गांधी ने दुःख व्यक्त किया 24 मजदूरों की मौत से आहत हूं। …

1 min read

देशभर से मजदूर अपने घर जाने के लिए सड़कों पर निकल तो पड़े हैं लेकिन मुसीबतें हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्तर प्रदेश के औरैया में 24 मजदूरों की जान चली गयी. ये मजदूर नेशनल हाइवे नंबर 2 पर मौजूद एक चाय दुकान पर खड़े थे, तभी एक ट्रॉलर उनके ऊपर पलट गया. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख जताया है. राहुल ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है राहुल गांधी ने ट्वीट किया, उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

गौरतलब है कि औरैया जिले में शनिवार सुबह ट्रक और डीसीएम मेटाडोर की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 35 अन्य मजदूर घायल हो गये.इनमें से 14 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सैफेई इटावा के पीजीआई में भर्ती कराया गया है. इन दोनों वाहनों में ज्यादातर मजदूर पश्चिम बंगाल और झारखंड के थे. औरैया घटना में 24 में से 16 लोगों की पहचान हुई है. इसमें झारखंड के बोकारो के 7 लोग, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के 4 लोग, बिहार के गया के 2 और यूपी के कुशीनगर, झांसी और भदोही के 1-1 लोग शामिल हैं. अन्य की पहचान की जा रही है औरैया हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का एलान कर दिया है. मृतकों के परिवार को 2 लाख, घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. कानपुर और औरैया की सीमा के दो थानाध्यक्षों को भी निलंबित कर दिया गया है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.