राजधानी लखनऊ में अब हाॅटस्पाट बचे आठ इलाके,तीन क्षेत्र हुए बाहर
1 min readमेडिकल प्रोटोकॉल के दृष्टिगत कोविड-19 हेतु निर्धारित व्यवस्था के अंतर्गत आज राजधानी से तीन क्षेत्रों को हाट स्पॉट की श्रेणी से हटा दिया गया है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक इस समय कुल 8 हाट स्पॉट क्षेत्र बचे है। आज रामदास का हाता, कैंट, मालवीय नगर मोतीझील तथा बिरहाना रकाब गंज निर्धारित समयावधि पूर्ण हो चुकी है, तत्क्रम में इन्हें हॉटस्पॉट की सूची से बाहर कर दिया गया है बाकी सभी जगहों पर लॉक डाउन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।
हॉट स्पॉट इलाके
थाना कैंट मस्जिद अलीजान के आस पास का क्षेत्र
थाना कैसरबाग मस्जिद फूलबाग /नजरबाग के आस पास का क्षेत्र
थाना कैसरबाग नया गांव पश्चिम (नजीराबाद रोड)
तोप खाना थाना कैंट
कटरा अज़मबेग नियर एक्ज़न स्कूल नख्खास
कैसरबाग सब्जी मंडी व जम्बूर खाना मछली मोहाल के आस पास का क्षेत्र
खंदारी लेन, लाल बाग़
नई बस्ती इरादत नगर जलिलिया मदरसा के आस पास का क्षेत्र