बेगूसराय में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
1 min readइस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय से आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी की इस घटना में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के महामंत्री धीरज भारद्वाज की मौके पर ही मौत हो गई.इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. गोलीबारी की ये घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. एक साथ तीन लोगों को गोली मारे जाने की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी जांच में जुटी है.इससे पहले शनिवार को भी बिहार के रोहतास में छात्र राजद के एक बड़े नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जो कि तेजप्रताप यादव के काफी करीबी भी थे