May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राष्‍ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 10 हजार के पार

1 min read

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंताएं बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. दिल्‍ली में COVID-19 संक्रमितों की संख्‍या 10 हजार से भी ज्‍यादा हो चुकी है. ताजा अपडेट के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या 10,054 तक पहुंच चुकी है. चौबीस घंटे में 299 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस जानलेवा महामारी से 12 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की तादाद 160 तक पहुंच गई है. जबकि चौबीस घंटे के अंदर 283 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं.

वहीं, देश भर में कोविड-19 के मद्देनजर जारी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4.0 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. इसका दिल्ली सरकार ने स्वागत किया है. दिल्ली सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देश सही दिशा में हैं. हम तो कह रहे हैं कि सभी को कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी. पिछले दो महीनों में हमने अपने आप को काफी तैयार किया है. दोबारा से ये सब खुलने से जाहिर है कि केसों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन दिल्ली सरकार उसके लिए तैयार है. दिल्ली सरकार ने कहा कि मोटे तौर पर केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश अर्थव्यवस्था को खोलने के लिए सही दिशा में हैं और बाकी बातें राज्यों पर छोड़ दी गई हैं. हमारा अनुमान है कि अर्थव्यवस्था खुलने के बाद कोविड-19 के मामलों में कुछ वृद्धि होगी, हम इससे निपटने के लिए तैयार हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.