लखनऊ में शव रख कर परिजनो ने रोड पर किया प्रदर्शन
1 min readहिमांशु प्रेस रिपोर्टर
शव रख कर परिजनो ने रोड पर किया प्रदर्शन हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुचे कृष्णा नगर सीओ व एसीएम तृतीय । परिजनो ने जिलाधिकारि को पत्र लिख कर करी मुआवजे की माँग लखनऊ। लोकबन्धु राजनारायण अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान 5 वर्ष मासूम बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने रवीवार को लोकबंधु चौराहे पर बच्चे का शव रखकर अस्पताल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ ही 20 लाख मुवाअजे की मांग की । शव रख कर प्रदर्शन करने की सूचना पर मौके पर सीओ कृष्णानगर व एसीएम तृतीय पहुच कर परिजनो को समझाया लेकिन परिजन नही हटे। बताते चले कि आशियाना थाना क्षेत्र के रजनीखण्ड निवासी रज्जन शुक्ला का मृतक सत्यम शुक्ला (5) शुक्रवार को उल्टी व पेट दर्द होने की शिकायत पर उसे लोकबंधु अस्पताल में दिखाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने देखने के बाद दो इंजेक्शन लगा कर घर भेज दिया, परिजनों ने बताया कि उसे कोई फायदा नहीं हुआ,रात से ही उसे दस्त शुरू हो गए,शनिवार सुबह परिजन फिर से लोकबंधु अस्पताल पहुंचे, जहाँ उसे भर्ती कर लिया,और इंजेक्शन लगा दिया, आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के थोड़ी देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसके मुँह से झाग आने लगा जब तक डॉक्टर उसके पास पहुँचते उसकी मौत हो गई। परिजनो ने मौके पर पहुचे एसीएम तृतीय संत कुमार व सीओ कृष्णानगर अमित कुमार राय को 20 लाख मुवाअजे की माँग को लेकर एक जिलाधिकारि को पत्र लिखा है ।