मिलिंद सोमन का 25 साल पुराना फोटोशूट आज हो रहा वायरल देखे ये तस्वीर
1 min readबॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग के साथ-साथ लुक्स और फिटनेस की भी अहमियत है. इस इंडस्ट्री में एक्टर मिलिंद सोमन सभी के लिए इंस्पिरेशन बने हुए हैं. 54 साल की उम्र में भी उन्होंने खुद को जबरदस्त फिट बनाए रखा है. वो अभी तक पहले की ही तरह हैंडसम नजर आते हैं, उनके चेहरे या एपीयरेंस में कहीं भी उम्र नहीं झलकती है. वो अपने सोशल एकाउंट पर भी अकसर वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते नजर आ जाते हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा शेयर कर दिया जिसे देखकर सभी चौंक गए. उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर अपनी एक लगभग 25 साल पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वो बिना कपड़ों के सिर्फ एक अजगर लपेटे दिख रहे हैं अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस बार उन्होंने वर्कआउट वीडियो या फोटो नहीं बल्कि मॉडलिंग के दौर की एक तस्वीर शेयर की है.
ये न्यूड बॉडी फोटोशूट है जिसमें मिलिंद एक फीमेल मॉडल के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में दिख रहा है कि मिलिंद ने कुछ नहीं पहन रखा है. सिर्फ एक अजगर से ही उन्होंने खुद को ढक रखा है. ये फोटो मिलिंद ने बेहद दिलचस्प कैप्शन के साथ शेयर की है.25 साल पुरानी ये तस्वीर शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा- ये फोटो अकसर मेरी टाइमलाइन पर सामने आ जाती है. ये 25 साल पुरानी है. उस समय शायद सोशल मीडिया या इंटरनेट जैसा कुछ नहीं था. सोचता हूं कि अगर यह फोटो आज के समय में ली जाती तो लोगों का इसे देखकर रिएक्शन कैसा होता. इस फोटो के साथ मिलिंद ने अपने पुराने दिनों को याद किया है. उस दौर में मिलिंद एक सक्सेसफुल मॉडल थे, जो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं.