CM योगी ने उठाया बड़ा कदम गोरखनाथ मंदिर की दुकानों पर चला बुलडोजर ….
1 min readप्रदेश के विकास के लिए दिनरात एक किये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में विकास की गंगा बहा रखी है. जिले के चारो तरफ हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. और इन विकास कार्यों में जब कोई अड़चन आती है तो इसे वो अधिकारियों के हवाले न कर खुद कमान संभाल लेते हैं. नाथ संप्रदाय और पूर्वांचल के लोगों के सबसे बड़े श्रद्धा के केंद्र गोरखनाथ मंदिर की कुछ दुकानें जब सड़क चौड़ीकरण में बाधक बनने लगीं तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले उन्हें तोड़ने का निर्देश दिया जाम की समस्या से जूझ रहे शहर को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया तक निर्माणाधीन फोरलेन में गोरखनाथ एरिया में सबसे अधिक परेशानी अधिकारियों को उठानी पड़ रही थी. जिससे किसी अन्य व्यक्ति को ये न लगे कि मंदिर की दुकानें बच जायेंगी.
बुधवार को मुख्य गेट से लेकर दूसरे गेट तक दो दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़ दिया गया है. मंदिर परिसर से जुड़ी करीब 50 दुकानें तोड़ी जानी हैं. इन दुकानों को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अनुमति दे दी थी. सड़क चौड़ीकरण की जब योजना बनी तब मंदिर की इन दुकानों को तोड़ने का प्रस्ताव आया था, इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुकानों को तोड़ने का निर्देश दिये.गोरक्षपीठाधीश्वर ने साथ ही सालों से दुकान किये दुकानदारों के लिए नई जगह की व्यवस्था करने के निर्देश मंदिर प्रबंधन को दिये. जिससे उनके आजीविका पर कोई असर न पड़े. इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के बगल में स्थित एक जमीन पर मल्टीस्टोरी शापिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना बनाई. जिसमें इन दुकानदारों को शिफ्ट किया जायेगा. काम्पलेक्स के लिए जीडीए ने मानचित्र को अप्रूव कर दिया है साथ जो प्रक्रिया थी उसे पूरी कर ली गयी है. अब उसका निर्माण कराकर उसमें दुकानदारों को शिफ्ट किया जायेगा.