December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

U.P के बागपत जिले के लुहारी गांव में बदमाश लूट का विरोध करने पर एक महिला कांस्टेबल को गोली मारकर उसकी स्कूटी छीनले गए

1 min read

करीब सात बजे जब वह नैथला गांव के एक पब्लिक स्कूल के पास पहुंची तो उसे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया और लूटपाट का प्रयास करने लगे। महिला कांस्टेबल रेनू द्वारा विरोध करने पर बदमाश रेनू को गोली मारकर उसकी स्कूटी छीनकर फरार हो गए। रेनू के अनुसार, स्कूटी की डिग्गी में करीब दो लाख रुपये रखे हुए थे। (एसपी) ने बताया कि रेनू को प्राथमिक इलाज के बाद दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पहुंचकर उन्होंने घायल कांस्टेबल का हाल जाना और घटना के संबंध में जानकारी ली। (एसपी) ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि रेनू का पति से विवाद चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। स्कूटी की डिग्गी में करीब दो लाख की नकदी भी रखी थी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रताप गोंपेंद्र यादव के अनुसार, मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के महिला थाने में तैनात महिला कांस्टेबल रेनू सोमवार शाम स्कूटी से बागपत जिले के लुहारी गांव अपनी ससुराल जा रही थी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.