चाकुओं से गोद कर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई
1 min readशुक्रवार देर रात चाकुओं से गोद कर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। गोंडा जिले में कोतवाली देहात के अंतर्गत परसपुर से सालपुर धौताल गांव के पास सड़क के किनारे लगी चक्की पर सो रहे एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। मारे गए व्यक्ति का नाम वासुदेव सिंह उम्र 70 वर्ष बताई जा रही है। हत्या की खबर इलाके में फैलते ही बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे है। मृतक अपने इलाके के मांनिद लोगों में से थे। कोतवाल देहात ने बताया कि हत्या के कारण की जानकारी की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी। हत्या किन कारणों से की गई यह ज्ञात नहीं हो सका है। घटना की सूचना पाते ही मौके पर सीओ, एडिशनल एसपी व पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में कई थानों को पुलिस पहुंच चुकी है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने हत्या के पीछे के रहस्य को तलाशना शुरू कर दिया है।