December 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नई दिल्ली की बड़ी खबर। … दिल्ली पुलिस के ASI की कोरोना वायरस से हुई मौत। …..

1 min read

दिल्ली पुलिस के 54 वर्षीय एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. इसके साथ ही इस संक्रमण से दिल्ली पुलिस में मौत का यह दूसरा मामला है. अधिकारियों ने बताया कि संबंधित सहायक उपनिरीक्षक मध्य दिल्ली के कमला मार्केट इलाके में अपराध शाखा के फिंगर प्रिंट ब्यूरो में काम करते थे पुलिस ने बताया कि वह पूर्व सैन्यकर्मी थे और एक नवंबर 2014 को दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे. वह मध्य प्रदेश के रीवा जिले के निवासी थे और वर्तमान में पश्चिमी दिल्ली के नारायणा गांव में रह रहे थे.

डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि एएसआई ने बुखार और खांसी की शिकायत की थी जिसके बाद लेडी हार्डिंग अस्पताल में 26 मई को उनकी कोरोना वायरस संबंधी जांच कराई गई. 28 मई को आई जांच रिपोर्ट में उनके घातक विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई भाटिया ने बताया कि एएसआई को दिल्ली छावनी में सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शनिवार शाम उनकी मौत हो गई. इससे पहले मई में उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर पुलिस थाने में तैनात 31 वर्षीय कांस्टेबल की कोविड-19 से मौत हो गई थी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.