December 24, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

COVID-19 UnLock-1 को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया वार्ता में कही बाड़ी बाते। ….

1 min read

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने एक और लॉकडाउन यानी लॉकडाउन 5.0 को 30 जून तक बढ़ाया है। इसमें कंटेनमेंट जोन में अभी भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। अनलॉक-1 के नाम से शुरू की जा रही व्यवस्था में आवागमन से लेकर लगभग सभी गतिविधियों को शर्त के साथ शुरू किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मीडिया वार्ता में कहा कि उत्तर प्रदेश में सोमवार से लॉकडाउन- 5.0 यानी अनलॉक-1 शुरू होगा। हमने टीम 11 के साथ इसको लेकर कल काफी मंथन किया है। अनलॉक में जनता को मिलने वाली राहत पर गाइडलाइन तैयार की गई है। सभी को इन गाइडलाइन का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कल यानी सोमवार से अनलॉक शुरू होगा। इसमें भी कंटेन्मेंट जोन में सख्ती रहेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बस और टैक्सी सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
अनलॉक -1.0 के नए नाम के साथ आया लॉकडाउन-5.0

1-सरकार ने अनलॉक 1 के नाम से लॉक डाउन 5 जारी किया।
2-सरकार ने अनलॉक 1 की गाइडलाइन जारी की।
3-1 जून से 30 जून तक अनलॉक का एलान।
4-एक से दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की जरूरत नहीं।
5-8 जून से शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खुलेंगे
6-जुलाई में स्कूल खोलने का फैसला लिया।
7-30 जून तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
8-रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेग
9-होटल रेस्टोरेंट 8 जून से खुलेंगे।
10-कंटोमेन्ट जॉन 30 जून तक बंद रहेंगे।
11-जिम स्विमिंग पूल खोलने पर अभी फैसला नहीं लिया।
12-सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना जरूरी
13-सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी।
14-अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग
15-सार्वजनिक स्थल पर थूकना अपराध
16-सार्वजनिक स्थलों पर पान मसाला खाना वैन।
17-शादियों में अधिकतम 50 मेहमान की इजाजत।
18-8 जून से मॉल शॉपिंग सेंटर खुलेंगे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.