दिल्ली में Earthquake का सिलसिला लगातार जारी 2 महीने में 11 बार आया भूकंप। ….
1 min readदिल्ली-NCR में बुधवार रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के 19 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था. भूकंप के झटके रात 10 बजकर 42 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जमीन से चार किलोमीटर की गहराई पर था. इससे पहले बीते शुक्रवार को भी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
उस समय रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी.गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण 25 मार्च से देश में लॉकडाउन लागू किया है, उसके बाद से देश की राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में तीन से चार बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई सूचना अभी नहीं मिली है.
loading...