रोहित शर्मा ने शिखर धवन के बारे में सुनाया मजेदार किस्सा। ….
1 min readभारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन मैदान से बाहर अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. मैदान में भी कई बार वो बैटिंग के अलावा अपनी हरकतों से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. ऐसा ही एक वाकया 5 साल पहले हुआ था, जिसके बारे में धवन के ओपनिंग जोड़ीदार रोहित शर्मा ने खुलासा किया है.भारतीय क्रिकेट की सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ियों में से एक रोहित और धवन लगभग 7 साल से एक साथ बैटिंग के लिए क्रीज पर उतर रहे हैं. ऐसे में दोनों के पास एक-दूसरे से जुड़े कई मजेदार किस्से हैं. रोहित ने एक ऐसी ही घटना के बारे में बताया, जिसने उन्हें हैरानी में डाल दिया था उस घटना को याद करते हुए रोहित ने कहा, 2015 में हम बांग्लादेश में खेल रहे थे. मैं पहली स्लिप में खड़ा था और धवन तीसरी स्लिप में था. फिर अचानक वह जोर-जोर से गाना गाने लगा. गेंदबाज रनअप ले चुका था.
रोहित ने साथ ही कहा कि धवन को इस तरह देखकर सभी खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे थे. रोहित ने कहा, तमीम इकबाल बैटिंग कर रहा था और वो डर गया कि ये आवाज कहां से आ रही है. हो सकता हैअभी बताने में इतना मजा नहीं आ रहा है लेकिन जब यह मैदान पर हुआ था तो हम सभी जोर से हंसने लगे थे रोहित ने ये बात टेस्ट टीम में अपने ओपनिंग पार्टनर मयंक अग्रवाल के साथ बीसीसीआई की वीडियो सीरीज ‘ओपन नेट्स विद मयंक’ के दौरान कही. इस चैट में उनके साथ शिखर धवन भी मौजूद थे. धवन ने खुद वो गाना गाकर सुनाया भी. बीसीसीआई ने ये वीडियो ट्वीट किया.