नोरा फतेही ने वीडियो शेयर कर कहा की साल 2020 को गाली की तरह करेंगी यूज। ….
1 min readदिलबर और साकी गर्ल नोरा फतेही साल 2020 से इतनी नाराज हैं कि उन्हें इस साल से ही नफरत हो गई है. उन्होंने अब इस साल को गाली के रूप में यूज करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर उन्होंने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में वह 2020 को गाली के रूप में यूज करती दिख रही हैं वीडियो शेयर करते हुए दिलबर गर्ल ने लिखा, ‘नई गाली की चेतावनी, दो हजार बीस हो तुम… 2020 किसी को अपमानित करने का नया तरीका… इसे ट्राई कर देखो.’
वीडियो में नोरा कहती हैं, ‘बस बहुत हुआ, मैं अब से 2020 को एक गाली के रूप में इस्तेमाल करने वाली हूं. ऐ 2020 चल यहां से. एक नंबर की दो हजार बीस हो तुम, दफा हो जाओ. माय वे ऑर द हाईवे, माय वे. बस इतना ही.’नोरा फतेही ने अपने डांस से तहलका मचा चुकी हैं. कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नोरा फतेही ने अपने डांस से धमाल मचाकर रख दिया था. उनके गानों में ‘दिलबर’, ‘कमरिया’, ‘साकी साकी’, ‘एक तो कम जिंदगानी’ और ‘गर्मी सॉन्ग’ शामिल है, जिसने फैंस का दिल जीत चुकी हैं.