December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

इलाहाबाद हाईकोर्ट में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग से होगी बहस, e-Mail आईडी की जारी। …

1 min read

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक ई-मेल आई डी तैयार की है. यदि कोई अधिवक्ता खुली अदालत के बजाय वीडियो कान्फ्रेन्सिंग से बहस की सुविधा चाहते हैं तो उन्हें एक दिन पहले हाईकोर्ट की ई-मेल आईडी पर अनुरोध भेजना होगा. इसके लिए अधिवक्ता को अपना ई-मेल आईडी मोबाइल नंबर और जिस केस की सुनवाई होनी है, उसका ब्योरा देना होगा. वकील को यह ब्योरा एक दिन पहले शाम 8 बजे तक देना होगा. जिसके बाद बहस के दौरान वीडियो लिंक उपलब्ध कराया जायेगा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग सुविधा क्रोम व ब्राउजर पर बेहतर ढंग से उपयोग में लायी जा सकती है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की आई डी है- request_vc_alld@allahabadhighcourt.inऔर लखनऊ पीठ के लिए- request_vc_lko@allahabadhighcourt.in है. अधिवक्ताओं व सरकारी वकीलों से अनुरोध किया गया है

कि वे वीडियो लिंक किसी दूसरे व्यक्ति से शेयर न करें और एक पक्षकार की ओर से दो अधिवक्ता से अधिक न बैठें. इस आशय की अधिसूचना संयुक्त निबंधक कम्प्यूटर की ओर से जारी की गयी है इलाहाबाद हाईकोर्ट में 8 जून से न्यायिक कार्य शुरू होगा. अभी तक कोविड-19 एवं लॉकडाउन के कारण अदालतों में सुनवाई नहीं हो रही थी. इस कार्य के लिए न्यायमूर्तियों एवं स्टाफ की न्यूनतम संख्या के साथ विशेष पीठ बैठेगी. इलाहाबाद प्रधान पीठ व लखनऊ पीठ में कार्य शुरू होगा. 3 जून से मैनुअल दाखिले शुरू होंगे. कार्य दिवस में याचिकाएं दाखिल की जा सकेंगी. यह व्यवस्था इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ एवं लखनऊ खंडपीठ दोनों में लागू की जा रही है निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्टैंप रिर्पोटिंग सेक्शन में दाखिला होगा. जिसके लिए एक अलग से स्थान निश्चित किया गया है. ई मोड से पुराने मुकदमों में अर्जेंसी अर्जियां स्वीकार की जाएंगी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.