दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना के हालात को देखे हुए सर्वदलीय बैठक बुलाई। …
1 min readदेश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. तमाम तरह के कदम उठाने के बाद भी लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण पैदा हुए हालात की समीक्षा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें अन्य मुद्दों के साथ COVID-19 के फैलाव को रोकने को लेकर उठाए जाने वाले कदम पर विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है. यह बैठक दोपहर 3 बजे से पहले हो सकती है दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अब सरकार और राजधानी प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ऐसे में जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत भी खराब है
और आज डॉक्टरों ने कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल लिया है, दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं. आपको बता दें कि आज ही राज्य आपदा प्राधिकरण की बैठक भी होने वाली है, जिसके बारे में सोमवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी थी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि दिल्ली में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे की आशंका को लेकर दिल्ली आपदा प्राधिकरण की बैठक होगी. सिसोदिया ने यह भी बताया था कि इस बैठक में सीएम केजरीवाल को शामिल होना था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से केजरीवाल ने डिप्टी सीएम को यह जिम्मेदारी सौंपी है.