September 8, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

करीना कपूर तैमूर अली खान को एक्टर नहीं बनाना चाहती तो क्या चाहती है ??

1 min read

बॉलीवुड के कुछ स्टार किड्स सुर्खियों में रहते हैं. इन स्टार किड्स में सबसे बड़ा नाम तैमूर का है. उनका सुर्खियों में रहने का सबसे बड़ा कारण यह है कि वे करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे हैं इसलिए फैन्स तैमूर के बारे में अपडेट जानने को उत्सुक रहते हैं. फैन्स यह जानने में दिलचस्पी रखते हैं कि क्या तैमूर अली खान भी मम्मी-पापा के नक्शेकदम पर चलकर एक्टर बनेंगे या कुछ और, लेकिन करीना अली खान नहीं चाहतीं कि तैमूर एक्टिंग में करियर बनाएं. वे चाहती हैं कि तैमूर अपने दादा मंसूर अली खान पटौदी की तरह क्रिकेटर बने.सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि तैमूर मेरा तीसरा बच्चा है, लेकिन करीना का पहला बच्चा है, इसलिए वह उसे थोड़ा बिगाड़ रही है.

अब तो तैमूर घर के लोगों पर धौंस जमाता है और वह कहता है कि मुझे स्कूल नहीं जाना है. सैफ तैमूर के प्रति स्ट्रिक्ट होना चाहते हैं. सैफ ने कहा था, मुझे लगता है कि बच्चों के प्रति थोड़ा स्ट्रिक्ट होना अच्छा है, लेकिन मैंने छोड़ दिया है. सैफ ने आगे कहा था, जब कोई तैमूर को किसी चीज के लिए मना करता है तो वह कहता है कि मुझे तुम पसंद नहीं हो, मैं तुम्हें मारूंगा इससे पहले करीना कपूर खान के शो What Women Want में तापसी पन्नू ने करीना से पूछ लिया था कि अगर तैमूर कभी गर्लफ्रेंड को लेकर घर आते हैं, तो उनका रिएक्शन कैसा होगा. करीना ने इसके जवाब में कहा कि, ‘मैं नहीं जानती, पर मैं पंजाबी मां हूं. इसके बाद तापसी कहती हैं कि क्या आप परांठे के साथ तैमूर की गर्लफ्रेंड का स्वागत करेंगी? करीना ने कहा, ‘यह अनसेफ है. मैं उसे कभी घर नहीं आने के लिए कहूंगी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.