December 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राहुल गांधी ने कोविड 19 को लेकर अमेरिका के डिप्लोमेट निकोलस बर्न्स से बातचीत की …..

1 min read

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के डिप्लोमेट और शिक्षाविद निकोलस बर्न्स से बातचीत की है. आज इस बातचीत का वीडियो जारी किया गया है. 11 जून को राहुल गांधी ने ट्वीट किया था,शुक्रवार, 12 जून, सुबह 10 बजे से, मेरे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एंबेसडर निकोलस बर्न्‍स के साथ मेरी इस चर्चा में शामिल हों कि कैसे कोविड संकट विश्व व्यवस्था को नया आकार दे रहा है बर्न्‍स नाटो के पूर्व राजदूत, राजनीतिक मामलों के अंडर सेक्रेटरी और राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के कार्यकाल के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता रह चुके हैं इससे पहले, राहुल गांधी ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी, महामारी विज्ञानी जोहान गीसेके और भारतीय उद्योगपति राजीव बजाज के साथ बातचीत की थी.

कांग्रेस द्वारा एक टीजर वीडियो जारी किया गया था. जिसमें राहुल गांधी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, अमेरिकी इतिहास को देखते हुए किसी को भी इससे क्षेत्रीय विचार की नहीं बल्कि वैश्विक विचार की उम्मीद होती है.इस पर बर्न्‍स जवाब देते हैं, यह अपने आप में एक बड़ा विचार है. हम चीन के साथ संघर्ष की तैयारी में नहीं हैं बल्कि चीन के साथ विचारों की लड़ाई लड़ रहे हैं निकोलस बर्न्स ने कहा कि कई मायनों में भारत और अमेरिका एक जैसे हैं. हम दोनों ब्रिटिश उपनिवेश के शिकार हुए, हम दोनों ने अलग-अलग शताब्दियों में, उस साम्राज्य से खुद को मुक्त कर लिया. इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, मुझे लगता है कि हम एक जैसे इसलिए हैं, क्योंकि हम सहिष्णु हैं. हम बहुत सहिष्णु राष्ट्र हैं. हमारा डीएनए सहनशील माना जाता है. हम नए विचारों को स्वीकार करने वाले हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.