भाजपा विधायक के चचेरे भाई समेत चार लोगों की आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक मौत,घर में मातम का माहौल
1 min readएक्सप्रेसवे पर आए दिन सड़क दुर्गटना की ख़बरें सामने आती रहती है। आए दिन लोगों की मौत की खबर साने आती है। ताजा मामला आगरा एक्सप्रेसवे का है। आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में भाजपा विधायक विनय द्विवेदी के चचेरे भाई समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोग गोंडा के मेहनवन विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय कुमार द्विवेदी के रिश्तेदार हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के चारों सदस्य रविवार देर रात कार से दिल्ली से गोंडा वापस लौट रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सुनीता पांडेय, निष्ठा पांडेय, साक्षी पांडेय और ब्रजेश कुमार द्विवेदी की मौत हुई है। बृजेश कुमार द्विवेदी विधायक के चचेरे भाई थे।
आपको बता दें कि मृतका सुनीता पांडेय के पति राजेश पांडेय माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हैं। सुनीता भाजपा विधायक की चचेरी बहन हैं।