December 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पेट्रोल-डीजल की कीमतो में हो रहा लगातार इजाफा जाने आज के दाम। ….

1 min read

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला थम नहीं रहा है. पेट्रोल-डीजल लगातार सातवें दिन महंगा हुआ है. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 0.59 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 75.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल की कीमत 0.58 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 73.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पिछले सात दिन में पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 3.9 रुपये और चार रुपये की कुल बढ़ोतरी हुई पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के मुताबिक, मई में तेल की कुल खपत 1.465 करोड़ टन रही. ये खपत अप्रैल की तुलना में 47.4 फीसदी ज्यादा है, लेकिन पिछले साल मई की तुलना में यह मांग 23.3 फीसदी कम है इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 75.16 रुपये, 77.05, 82.10 रुपये और 78.99 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं, डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 73.39 रुपये, 69.23 रुपये, 72.03 रुपये और 71.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है

पिछले साल तक पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों में से 50 फीसदी टैक्स लगाया जाता रहा था. अब करीब 69 फीसदी टैक्स लगाया जा रहा है. सबसे ज्यादा टैक्स भारत में ही लगाया जा रहा है. दुनिया के अन्य देशों में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स देखें तो भारत के बाद इटली में इन पर 64 फीसदी टैक्स लगता है. फ्रांस और जर्मनी इन फ्यूल पर 63 फीसदी टैक्स वसूलते हैं. ब्रिटेन में 62 फीसदी,स्पेन में 53 फीसदी, जापान में 47 फीसदी और कनाडा में 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. वहीं अमेरिका में तो पेट्रोल-डीजल पर सिर्फ 19 फीसदी टैक्स ही वसूला जाता है. इस तरह देखा जाए तो दुनिया में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स भारत में ही वसूला जाता है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.