May 5, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ऑस्ट्रेलिया के एक शहर में कोहली और सचिन के नाम पर रखे गए सड़कों के नाम। ….

1 min read

आमतौर पर आपने राजनैतिक हस्तियों व महापुरुषों के नाम पर सड़कों और स्थानों के नाम देखे होंगे. भारत में भी कई प्रमुख स्थलों पर सड़कों के नाम राजनेताओं और महापुरूषों के नाम पर रखे गए हैं हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक ऐसा स्टेट बन रहा है, जहां सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के नाम पर सड़कों के नाम रखे गए हैं. इस स्टेट में एक सड़क का नाम ‘तेंदुलकर ड्राईव’ व एक सड़क का नाम ‘कोहली क्रिसेंट’ रखा गया है। इसके साथ ही भारत को 1983 विश्व कप जिताने वाले कपिल देव के नाम भी एक सड़क का नाम ‘देव वे’ है गौरतलब है कि जैसे ही ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेटरों के नाम पर सड़कों के नाम रखने की खबर आई, तब से ही यह खबर सुर्खियों में बनी हुई है.

लोगों के बीच ऑस्ट्रेलिया की इस स्टेट के बारे में जानने में उत्सुकता काफी बढ़ गई है मेलबर्न के प्रापर्टी डेवलेपर वरुण शर्मा का कहना है कि इस तरह की मुहिम से इलाको को फेमस करने में काफी मदद मिलती है. यह एक शानदार मुहिम है वरुण ने आगे कहा कि जब से ही सड़कों के नाम क्रिकेटरों के नाम पर रखे जाने की खबर सार्वजनिक हुई है, तब से ही यहां प्रापर्टी के बारे में जानने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो गई है. उल्लेखनीय है कि इस स्टेट में भारतीय क्रिकेटरों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (‘वॉ स्ट्रीट’), वेस्टइंडीज़ के गैरी सोबर्स (‘सोबर्स ड्राईव’), न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली (‘हेडली स्ट्रीट’) और पाकिस्तान के वसीम अकरम (‘अकरम वे’) जैसे खिलाड़ियों के नाम पर सड़कों के नाम रखे गए हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.