December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा शुरू,बीमार और कंटेनमेंट जोन से आने वाले लोगों को स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री। …..

1 min read

कोरोना वायरस के कहर के बीच मुंबई में आज से लोकल ट्रेन चलने लगीं. लेकिन सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को यात्रा की इजाजत है. पश्चिम रेलवे वीरार, चर्चगेट और दहानू सहित 73 लोकल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. सभी ट्रेन सुबह साढ़े 5 बजे से रात साढ़े 11 बजे तक चलेंगी वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेन चलना शुरू हुई. पश्चिम रेलवे की 12 डिब्बों वाली 73 लोकल ट्रेनें चलना शुरू हुईं. 8 लोकल ट्रेनें विरार से दहाणु के बीच चल रही हैं बता दें कि हर 15 मिनट बाद एक लोकल चलाई जा रही है. जरूरी सेवाओं से जुड़ें लोगों को यात्रा की इजाजत है. वहीं सेंट्रल रेलवे की 200 लोकल ट्रेनें चलना शुरू हुईं. CSR से कसारा, करजत, कल्याण, ठाणे के बीच लोकल सेवा भी बहाल हुई.

इसके अलावा पनवेल के लिए भी लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो गई जाने लें कि स्टेशन में एंट्री आईडी कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी. टिकट लेते वक्त भी सरकारी आईडी कार्ड दिखाना होगा. स्टाफ को कलर कोड वाले QR कोड आधारित ई-पास दिए गए. बीमार और कंटेनमेंट जोन से आने वाले लोगों को स्टेशन में एंट्री नहीं मिलेगी.यात्रियों को दो गज की दूरी का पालन करना जरूरी है. 1200 की क्षमता वाले डिब्बों में सिर्फ 700 यात्री सफर कर सकेंगे. हर स्टेशन पर मेडिकल स्टाफ के साथ एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.