December 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

24 घंटे में दिल्ली में 2224 नए मरीज आए सामने हुआ कोरोना विस्फोट। …..

1 min read

देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मरीज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2224 नए मरीज सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है. ताजा आंकड़ों के बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 41,182 पहुंच गई है दिल्ली में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 878 लोग ठीक होकर घर गए हैं. इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15,823 पहुंच गई है. दिल्ली में कोरोना से अब तक 1327 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कुल 24,032 एक्टिव केस हैं. 20,793 लोग होम क्वारनटीन में हैं

दिल्ली में कोरोना से निपटने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की. इसके बाद अमित शाह ने शाम 5 बजे नगर निगम के मेयर और अधिकारियों के साथ बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा की. इस बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहे इस बैठक के बाद दिल्ली के व्यापारियों में भी जोश जागा है और उन्हें विश्वास है कि दिल्ली के हालात जल्द ही सुधरेंगे. दिल्ली के व्यापारी नेताओं की एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में बाजारों को पहले की तरह खोलने का निर्णय लिया गया है. इस मीटिंग में लगभग 275 व्यापारी नेता शामिल थे.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.