पीएम मोदी के आदर्श गांव जयापुर आम का बना बड़ा निर्यातक। ……
1 min readप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस गांव को गोद लिया था अब उसके नाम नयी उपलब्धि जुड़ गई है. प्रधानमंत्री का संसदीय आदर्श गांव जयापुर अब आम का बड़ा निर्यातक बन चुका है. पहले दुबई और अब लंदन के लोग भी प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श गांव जयापुर के बनारसी लंगड़ा आम का स्वाद चख सकेंगे. अपने स्वाद पर गुमान लिए बनारसी लंगड़ा आम इठलाते हुए लंदन के सफर पर रवाना हुआ. बनारसी लंगड़ा आम की डेढ़ टन की पहली खेप को कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राजा तालाब स्थित पेरिशबल कार्गो सेंटर में ही एक माह के अंदर पैकेजिंग सेंटर स्थापित किए जाने का निर्देश दिया बनारसी आम विदेशों में धूम मचाएगा, इसमें लंगड़ा और चौसा आम की उम्दा वैरायटी विदेश में रह रहे लोगों को काशी की मिट्टी के स्वाद से परिचय कराएगी. विदेशों में लागतार बढ़ रही बनारसी आम की डिमांड से किसानों में उत्साह है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सांसद आदर्श गांव जयापुर का बनारसी लंगड़ा आम लंदन की बाजारों में पहुंचते ही वहां के बाजारों की रौनक बढ़ा देगा.
बनारसी लंगड़ा आम अपनी मौजूदगी से पूरे लंदन की बाजार को गुलजार करेगा. इसके साथ ही वहां के लोग अब फलों के राजा के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त बनारसी लंगड़ा का स्वाद चख सकेंगे. वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल राजा तालाब स्थित पेरिशबल कार्गो सेंटर से बनारसी लंगड़ा आम के डेढ़ मीट्रिक टन के पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर लंदन की यात्रा पर जाने के लिये रवाना किया. इसके साथ उन्होंने 12 मीट्रिक टन बनारसी लंगड़ा और चौसा आम के खेप को बेंगलुरु के सुपरमार्केट के लिए भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद आदर्श गांव जयापुर की “जया सीड्स प्रोड्यूसर कंपनी किसान संघ” द्वारा रविवार को लंदन भेजा गया. आम पहले लखनऊ पहुंचेगा और मैंगो पैकहाउस रहमान खेड़ा में उसे पैक किया जाएगा, फिर वह लखनऊ हवाई अड्डे से एयर इंडिया के विमान से दिल्ली के रास्ते लंदन जायेगा.