राजधानी लखनऊ में कोरोना विस्फोट 36 नए संक्रमित मरीज मिलने से मचा हड़कंप। …..
1 min readराजधानी लखनऊ में सोमवार को एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है. राजधानी में आज 36 कोरोना पॉजिटिव केस मिले. आज की रिपोर्ट में ज्यादातर संक्रमित CM हेल्पलाइन से जुड़े कर्मचारी है राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है. राजधानी में आज 36 कोरोना पॉजिटिव केस मिले. आज की रिपोर्ट में ज्यादातर संक्रमित CM हेल्पलाइन से जुड़े कर्मचारी है.
लखनऊ में बढ़े रहे कोरोना संक्रमण की वजह से हड़कंप मचा है. राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 630 पहुंच गया है. तीन नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया गया है. निराला नगर पोस्ट ऑफिस के पास कंटेनमेंट जोन बना. इंदिरा नगर सेक्टर 8 में देवनगर कंटेनमेंट जोन बना. बिल्लावा आलमबाग को कंटेनमेंट जोन बनाया गया. लखनऊ में कुल 25 हुए कंटेन्मेंट जोन हैं.
loading...