December 21, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ट्विटर पर CM योगी ने पछाड़ा प्रियंका-मायावती को। ….

1 min read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना काल में किए गए कार्यो को सोशल मीडिया में लोग सराह रहे हैं. सोमवार को उनके ट्विटर अकाउंट पर 1 करोड़ फॉलोवर हो गए. योगी के ट्विटर अकाउंट ‘माइयोगीआदित्यनाथ’ पर फॉलोवर की तादाद 10 मिलियन (1 करोड़) से ज्यादा हो गई और सबसे खास बात यह है कि सभी फॉलोवर पूरी तरह ऑर्गेनिक हैं. 30 मार्च से आज तक तकरीबन 25 लाख फॉलोवर बढ़े हैं.

सोमवार को देश की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (5.85 करोड़) और अमित शाह (2.88 करोड़) को छोड़ दें तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (1.74 करोड़), (राहुल गांधी 1.47 करोड़) और अरविंद केजरीवाल (1.94 करोड़) जबकि अखिलेश यादव (1.21 करोड़) ही आगे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा (20.3 लाख), मायावती (10.1 लाख) जैसी चर्चित हस्ती भी योगी से काफी पीछे हैं अपनी विशिष्ट कार्यशैली के चलते लोगों के बीच लोकप्रिय योगी आदित्यनाथ ने 17 सितंबर, 2015 को ट्विटर की वर्चुअल दुनिया में एंट्री की थी. 21 मई, 2016 से वह नियमित रूप से एक्टिव हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तीन दिन बाद 22 मार्च, 2017 को उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर से वेरिफाइड हुआ.

योगी का ट्विटर हैंडल है ‘@myogiadityanath’ जिसमें ‘m’ का अर्थ महंत है. योगी नाथपंथ के मुखिया हैं और इस पंथ के सबसे बड़े मंदिर श्री गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर भी हैं. फेसबुक पर योगी के करीब 62 लाख 71 हजार 656 फॉलोवर हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.