December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अभिषेक बच्चन अब अपने डिजिटल डेब्यू के लिए है पूरी तरह तैयार। …

1 min read

एक्टर अभिषेक बच्चन अब अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं. हाल ही में उनकी आने वाली वेब सीरीज ‘ब्रीद : इन टू द शैडोज’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. यह क्राइम थ्रिलर अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है, जिसके साथ बॉलीवुड के चहेते अभिनेता अभिषेक बच्चन अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. इस सीरीज में अमित साध एक बार फिर से सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत की अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आएंगे इस वेब सीरीज को 10 जुलाई, 2020 में रिलीज किया जाएगा. इसे दुनिया भर के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक एक डार्क और इंटेंस मिजाज को दर्शाता है, जहां वह एक गुमशुदा बच्चे के पोस्टर पर एक गहन लुक साझा करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह लुक रहस्यपूर्ण और प्रभावशाली मालूम पड़ रहा है

इसके फर्स्ट लुक को लेकर अभिषेक ने कहा, अमेजन ओरिजिनल ‘ब्रीद : इन टू द शैडोज’ के साथ मेरा डिजिटल ऑन-स्क्रीन डेब्यू करने का रोमांच हाल ही में पिछले शुक्रवार को की गई घोषणा के साथ अधिक बढ़ गया है.उन्होंने आगे कहा, शो की लॉन्च की तारीख की घोषणा के बाद से मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसने नए दर्शकों के साथ जुड़ने के मेरे विश्वास को और ²ढ़ कर दिया है. मैं अपनी पहली डिजिटल सीरीज शुरू करने को लेकर खुश हूं जो रोमांचक, शैली-परिभाषित कंटेंट का एक आदर्श उदाहरण है जिसे अब हम अपनी सुविधानुसार इसे ग्रहण करने में सक्षम हैं निर्देशक मयंक शर्मा ने भवानी अय्यर, विक्रम तुली और अरशद सैयद के साथ मिलकर सीरीज लिखी है. ट्रेलर 1 जुलाई को लॉन्च होने वाला है और यह सीरीज 10 जुलाई से एमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.