उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को दिया बड़ा तोहफा। ….
1 min readउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है. शुक्रवार को सीएम ने किसानों का बकाया एक लाख करोड़ रुपये का भुगतान ऑनलाइन किया. यही नहीं ये राशि सीधे किसानों की खाते में भेजी गई. कोरोना महमारी के दौर में हर परेशानी को दूर करने के लिये योगी आदित्यनाथ लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. योगी सरकार का यह बड़ा कदम माना जा रहा है सरकार ने तीन वर्ष में रिकॉर्ड भुगतान किया है. योगी सरकार ने इस भुगतान के साथ रिकॉर्ड बना दिया है. पिछली सभी सरकारों के सारे रिकार्ड टूट गए हैं.
सीएम की अगुवाई में इस सरकार ने तीन वर्ष में अब तक एक लाख करोड़ से अधिक की धनराशि का किसानों को भुगतान किया है. भुगतान के मामले में पिछली सरकारों के पांच वर्ष का रिकार्ड टूट गया है मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बदन दबाकर गन्ना किसानों के खाते में सीधे भुगतान किया. इतनी बड़ी राशि का भुगतान अभूतपूर्व है. यही नहीं मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तमाम किसानों से बात की. इस दौरान गन्ना मंत्री सुरेश राणा, राज्य मंत्री सुरेश पासी और अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी भी मौजूद थे.