जम्मू कश्मीर के सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी,8 आतंकियों को मार गिराया। …..
1 min readकोरोना काल में भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं सुरक्षाबल भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं पंपोर में एक ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया. वहीं शोपियां के ऑपरेशन में सेना ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया. इस तरह सेना ने कुल 8 आतंकियों को मार गिराया है. सर्च ऑपरेशन जारी है मारे गए कुल आतंकियों में से 2 आतंकी मस्जिद में छुपे हुए थे. पुलिस ने पंपोर ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम की जमकर तारीफ की है.डायरेक्टर जनरल ऑफ जम्मू कश्मीर पुलिस दिलबाग सिंह ने कहा, मस्जिद में छुपे 2 आतंकी मारे गए हैं.
कुल 3 आतंकियों को मार गिराया गया है. सर्च ऑपरेशन जारी है साथ ही उन्होंने यह भी कहा की ऑपरेशन को अंजाम देते हुए मस्जिद की गरिमा का पूरा ध्यान रखा गया. स्थानीय लोगों और मस्जिद की कमेटी ने संयम के साथ ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए जिला पुलिस प्रमुख ताहिर को शुक्रिया कहा. उन्होंने ऑपरेशन में शामिल सेना और सीआरपीएफ की भी तारीफ की कश्मीर जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान किसी तरह की फायरिंग या IED का प्रयोग नहीं किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित क्षेत्रों में मोबाइल, इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है.