योगी राज में यूपी में रिकॉर्ड 10,369 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके
1 min readउत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज एटा में डॉक्टर समेत नौ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या 17,144 पहुंच गई है।
वहीं, अब कर यूपी में रिकॉर्ड 10,369 मरीज अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक 529 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में नौ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। एटा नगर के बाल रोग विशेषज्ञ पॉजिटिव पाए गए है, जलेसर मोहल्ला पंसारियान से मित्तल परिवार से आठ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एटा जिले में अब तक 91 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।
यूपी में 592 नए कोरोना पॉजिटिव कोरोना महामारी के बीच यूपी में रिकॉर्ड 10,369 मरीज अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। शनिवार को भी 374 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था।
इसके अलावा 592 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6237 हो गई थी। अब तक 529 मरीजों की मौत हो चुकी है।