December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में कोरोना मरीजों की तादाद 528859 पहुची अब तक 16095 लोगो की हो चुकी मौत

1 min read

कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले हर दिन वृद्धि का डरावना रिकॉर्ड बना रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना से संक्रमण के 19906 नए मामले सामने आए हैं.

इस अवधि में 410 संक्रमितों की जान गई है. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद अब 528859 पहुंच गई है. देश में अब तक 16095 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह है कि अब तक 309713 संक्रमित उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ भी हुए हैं.

तमिलनाडु में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है. तमिलनाडु में 29 जून से 15 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी. तमिलनाडु सरकार ने रेलवे से ट्रेन का परिचालन रोकने की अपील की थी.

असम में कोरोना से संक्रमितों की तादाद 7000 के पार पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. 27 जून को 31 पुलिसकर्मियों समेत कुल 246 मामले सामने आए थे.

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के कार्यालय में कार्यरत एक स्टाफ के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.