दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान जेब में रखा पटाखा बना मौत की वजह,एक की गई जान,घर में मातम का माहौल
1 min read
गुरुवार को यूपी के हमीरपुर जिले में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक के जमीन पर गिरने से जेब में रखे दैमार पटाखे में विस्फोट हो गया।घटना में शिवकांत (16) पुत्र शिवलाल प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि चार लोग घायल हो गए।यह घटना भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पारा रैपुरा गांव की है।
घायलों में ओमप्रकाश (16) पुत्र राममूरत प्रजापति, राममिलन (22) पुत्र लक्ष्मण, रोहित (21) पुत्र रामस्वरूप व शिवम (20) शामिल है।ओमप्रकाश को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है।शिवम का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
loading...