मोदी सरकार ने गूगल और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को भी चीनी ऐप हटाने के निर्देश दिए
1 min readमोदी सरकार ने देश के खतरा बने 59 चाइनीज मोबाइल ऐप पर पाबंदी लगा दी है. इस आदेश के बाद सरकार ने गूगल और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को भी संबंधित ऐप हटाने के निर्देश दे दिए हैं.
इस बीच जानकारी ये भी आ रही है कि सरकार चीन को आगे भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर झटका दे सकती है. अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी चीनी ऐप पर पाबंदी लगाई जा सकती है.
सरकार ने 29 जून को ही 59 ऐप पर बैन लगाया है, जिनमें टिकटॉक और शेयरइट जैसे मशहूर ऐप भी शामिल हैं. सरकार ने दावा किया है कि इन ऐप के जरिए जानकारी दूसरे देशों को पहुंचाई जा रही थी, जो देश के लिए सही नहीं था.
अब सरकार ने ये कहा है कि अगर आगे भी ऐसा पाया गया कि कोई ऐप देश हित के खिलाफ है तो ऐसे और ऐप के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.
loading...