योगी राज में यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
1 min readउत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में कल रात पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला हुआ. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई टीम में पुलिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
हमले में क्षेत्राधिकारी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद योगी सरकार, विपक्ष के निशाने पर आ गई है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें यूपी पुलिस के सीओ, एसओ सहित 8 जवान शहीद हो गए.
यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं. यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं. आमजन-पुलिस तक सुरक्षित नहीं है.
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है. इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख्त कार्यवाही करनी चाहिए. कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.
गुरुवार रात के करीब साढ़े 12 बजे कानपुर देहात की पुलिस बिकरू गांव में दबिश देने पहुंची. सीओ बिल्हौर, तीन थाना अध्यक्ष के साथ भारी पुलिसबल था. पुलिस के निशाने पर खूंखार अपराधी विकास दुबे था. बदमाशों को पुलिस के आने की भनक लग चुकी थी. इसलिए बदमाशों ने पूरी साजिश के साथ पुलिस को घेर लिया.
बिकरू गांव में दाखिल होने से पहले ही बदमाशों ने जेसीबी लगाकर पुलिस के काफिल को रोक दिया, ताकी उनकी गाड़ियां आगे ना जा सके.
इसके बाद विकास दुबे और उसके 8 से 10 गुर्गों ने छत में छिपकर ऊपर से पुलिस की टीम पर हमला किया. इस हमले में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि सात पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.