September 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

US ने दी पाक को चेतावनी, कहा- आतंकी संगठनों को समर्थन देना बंद करो

1 min read
UN AND PAK

अमेरिका ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों को समर्थन देना बंद करें। यह बात टॉप अमेरिकी सिनेटर मेगी हसन ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर लताड़ लगाते हुए कही है। हसन ने कहा कि अफगानिस्तान में स्थिरता बनाए रखने में पाकिस्तान को अहम भूमिका निभानी है। आतंकवाद रोकना और वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी काम करना है। हसन ने कहा कि आतंकी हमले और इसकी विचारधारा को फैलने से रोकने के लिए क्या किया जा सकता है इसको लेकर पाकिस्तानी लीडर्स के साथ बातचीत की गई।

हसन ने कहा कि तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों को खत्म करने के लिए पाकिस्तानी नेतृत्व से सीधे बातचीत करना बेहद जरूरी था। मेगी हसन और हॉलेन ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का दौरा भी किया है। आपको बताते जाए कि अमेरिकी सिनेटर मेगी हसन और क्रिस वैन हॉलेन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान, सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अधिकारियों के साथ मुलाकात की।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.