December 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर :जम्मू-कश्मीर

1 min read

आज सुबह जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है. ये आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान सेना ने उनकी कोशिशों को नाकाम करते हुए उन्हें ढेर कर दिया.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सैनिकों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि दिखी. जिसके बाद सेना के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए तेजी से घात लगाकर हमला किया. सेना की कार्रवाई में दो आतंकवादी मार गिराए गए. उन्होंने ये भी बताया कि मौके से दो एके-47 राइफल और युद्ध में इस्तेमाल किए जानेवाले सामान बरामद हुए हैं.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सिर्फ जून के महीने में ही 48 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के मुताबिक, जून में आतंकवाद-रोधी अभियानों में 48 आतंकवादी मारे गए. जम्मू के सीमावर्ती जिले पुंछ में उन्होंने इस साल के दौरान अब तक 128 आतंकवादियों के मारे जाने का दावा किया.

उन्होंने बताया कि सेना की कार्रवाई में ढेर हुए 128 आतंकवादियों में से 70 हिजबुल मुजाहिदीन के थे जबकि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 20-20 सदस्य रहे. बाकी अन्य आतंकवादी संगठनों के सदस्यों को मार गिराया गया है. इधर भारतीय खुफिया एंजेसी की सूचना के बाद सेना अलर्ट मोड पर है. खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि पाकिस्तान कश्मीर में पुलवामा जैसे हमले की आतंकी साजिश बना रहा है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.