योगी आदित्यनाथ : 6 IAS अफ़सरों के हुए तबादले देखें लिस्ट
1 min readउत्तर प्रदेश शासन ने 6 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. इनमें झांसी के नगर आयुक्त मनोज कुमार पर गाज गिरी है, उन्हें पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है. वहीं अवनीश कुमार राय को नगर आयुक्त, झांसी बनाया गया है.
इनके अलावा नगर आयुक्त आगरा अरुण प्रकाश को हटाकर विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है, अब निखिल टीकाराम फुंडे नगर आयुक्त आगरा बनाए गए हैं. वहीं शैलेश कुमार को सीडीओ, झांसी बनाया गया है. वहीं कुमार हर्ष को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चंदौली से सीडीओ, श्रावस्ती बनाया बनाया गया है.
ट्रांसफर लिस्ट
मनोज कुमार- झांसी के नगर आयुक्त पद से प्रतीक्षारत
अवनीश कुमार राय- नगर आयुक्त, झांसी
अरुण प्रकाश – नगर आयुक्त आगरा से विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन
निखिल टिकाराम- नगर आयुक्त आगरा
शैलेश कुमार- सीडीओ, झांसी
कुमार हर्ष- सीडीओ, श्रावस्ती