December 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

एम वेंकैया नायडू ने ज्योतिरादित्य सिंधिया-शरद पवार समेत 45 नए राज्यसभा सदस्यों को दिलाई शपथ

1 min read

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को उच्च सदन के नवनिर्वाचित 61 सदस्यों में से 45 को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

कोविड-19 महामारी के कारण अंतर सत्र के दौरान शपथ ग्रहण समारोह राज्यसभा के चैम्बर में आयोजित किया गया.

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एवं उच्च सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा देश के विधि निर्माता के रूप में आपका चुनाव हुआ है. अपने दायित्व के निर्वहन में आप सुनिश्चित करें कि सदन में आपका आचरण नियमों के अनुकूल हो

स्थापित मानदंडों के अनुरूप हो और सदन के बाहर आपका आचरण नैतिकता के मानदंडों के अनुसार हो उन्होंने कहा कि तत्काल लाभ के लिए सदन में बाधा-व्यवधान डालने के प्रलोभन में न पड़ें

बल्कि जनता की दृष्टि में इस सदन का सम्मान बढ़ाने के प्रति सदैव सचेत रहें कानून का शासन लागू हो यही देश का विधान है. और इसकी शुरुआत आप ही से होती है

जब आप सदन के नियमों और प्रथाओं का पालन करते हैं शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों में 36 सदस्य ऐसे हैं जो पहली बार राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ले रहे थे. सदस्यों ने सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए शपथ ग्रहण किया.

जिन नेताओं ने राज्यसभा की शपथ ली उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे. वह पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं.

शपथ लेने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया जब सबका अभिवादन कर रहे थे. इस दौरान दिग्विजय सिंह और गुलाम नबी आजाद का भी अभिवादन किया.

सिंधिया के अलावा NCP प्रमुख शरद पवार ने भी पद की शपथ ली. महाराष्ट्र से शरद पवार के अलावा उदयनराजे भोसले (बीजेपी), रामदास अठावले (आरपीआई), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना),

राजीव सातव (कांग्रेस), शरद पवार (एनसीपी), फौजिया तहसीन खान (एनसीपी), भगवत किसनराव कराड (बीजेपी) , प्रियंका चतुर्वेदी और मल्लिकार्जुन खड़गे की शपथ ली.

कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुआ प्रियंका चतुर्वेदी ने भी शपथ ली. वह भी पहली बार राज्यसभा के लिए चुनी गईं.मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.