December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

PMCH पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर युवक ने फेंकी स्याही

1 min read
Youth hurls ink at Union Minister

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर मंगलवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी। चौबे पिछले दिनों अप्रत्याशित बारिश के कारण पटना शहर में जलजमाव और उसके बाद डेंगू से पीड़ति हुए लोगों से मिलने के लिए पीएमसीएच गए थे तभी एक व्यक्ति ने उन पर स्याही फेंक दी। स्याही के छींटे चौबे की पीठ और उनकी गाड़ी पर पड़े।

पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह मौके से फरार हो गया। वहीं स्याही फेंकने वाले युवक ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में बताया है कि उसका नाम निशांत झा है। वह जन अधिकार पार्टी का युवा प्रदेश का सचिव है। बिहार में बाढ़ और जलजमाव से उत्पन्न परेशानी को देखते हुए उसने यह कदम उठाया है। साथ ही उसने कहा है कि यह उसका निजी फैसला था।

चौबे ने घटना के संबंध में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन पर स्याही फेंकने वाला शख्स अपराधी प्रवृत्ति का है। कुछ लोग नेता बनने की ख्वाहिश में इस तरह की घटना करते हैं, जिसकी तीव्र निंदा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्याही उन पर नहीं बल्कि जनता और लोकतंत्र के स्तंभ पर फेंकी गई है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.