बड़ी खबर : एक्ट्रेस नताशा सूरी के कोरोना वायरस की चपेट में
1 min readदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे है. अब एक्ट्रेस नताशा सूरी के कोरोना वायरस की चपेट में आने की जानकारी सामने आ रही है. इसी के चलते नताशा को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थ्रिलर ‘डेंजरस’ के प्रमोशन में हिस्सा नहीं लेंगी.
नताशा ने एक बयान जारी कर कहा मैं बीमार हूं और घर पर क्वारंटीन हूं, अगस्त के शुरुआत से ही. एक अगस्त को मैं किसी जरूरी काम से पुणे गई थी और शायद वहीं से मुझे ये संक्रमण हुआ है. मैंने ये संक्रमण अपनी बहन रूपाली और मेरी दादी को भी दे दिया है क्योंकि वो भी बीमार हैं.
उन्होंने कहा भले ही हम कोरोना से संक्रमित हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि हम सभी तेजी से रिकवर कर रहे हैं. हालांकि ये अजीब इत्तेफाक है कि मुझे डेंजरस की प्रोमोशनल एक्टिविटीज से खुद को दूर करना पड़ा. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है और मैं इसके प्रोमोशन में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्साहित थी
उन्होंने आगे कहा ‘इस सब के बावजूद मैं इस बात से खुश हूं कि मैं और मेरा परिवार जल्द ठीक हो रहा है. मैं फिलहाल शारीरिक तौर पर थोड़ा कमजोर महसूस कर रही हूं. लेकिन मानसिक रूप से मैं दर्शकों को की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेताब हूं.
बिपाशा की आगामी फिल्म ‘डेंजरस’ में करन सिंह ग्रोवर के अलावा सुयश राय, नताशा सूरी, सोनाली राउत और नितिन अरोड़ा जैसे कलाकार भी शामिल है. इसे विक्रम ने लिखा है और भूषण ने निर्देशित किया है. फिल्म को 14 अगस्त ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर जारी किया जाएगा.