बीजेपी नेता संजय खोखर की हत्या पर सीएम योगी ने जताया दुःख
1 min readउत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मंगलवार सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि इस वारदात को तीन अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. संजय खोखर तीन गोलियां मारी गईं,
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई वारदात छपरौली थाना क्षेत्र में आज सुबह तड़के हुई. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
बीजेपी नेता की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है.
हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की धर-पकड़ के लिए टीमों का गठन कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा.
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया.
साथ ही पुलिस को मामले के खुलासे के लिए 24 घंटे का वक्त दिया. मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मृतक बीजेपी नेता ककोर कला गांव के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक थे. मंगलवार सुबह अपने घर से तिलवाड़ा मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक के खेत के पास उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.